
आजमगढ़ : जमीन का बैनामा लेने के बाद तहसीलों द्वारा खारिज दाखिल की कार्यवाही नहीं हो रही है जिससे बैनामेदार परेशान हैं. इस परेशानी को दूर करने के लिए आज भारत रक्षा दल परिवार के श्रम मंच पदाधिकारियों द्वारा एक मांग पत्र जिला प्रशासन को दिया गया ।
मांग पत्र देते हुए श्रम मंच के प्रभारी जैनेंद्र चौहान ने बताया कि जिले में बहुत से लोगों ने मकान आदि बनवाने के लिए जमीन खरीदा है,लेकिन पिछले कई महीनों से खारिज दाखिल की कार्यवाही नहीं की जा रही है,जिससे लोन लेने वालों को लोन नहीं मिल रहा ,जमीन की नापी नहीं हो रही है,लोग तहसीलों का चक्कर लगा कर परेशान हैं कोई सुनने वाला नहीं है,इस मांग को लेकर हम लोग ज्ञापन दे रहे हैं जिला प्रशासन द्वारा इस पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है उम्मीद है जल्दी ही यह कार्यवाही होने लगेगी,ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से महेंद्र चौहान, बबलू तिवारी,रमाकांत यादव,धर्मवीर शर्मा, आशीष एडवोकेट,राजा चौहान,धर्मराज,प्रदीप कुमार चौहान आदि उपस्थित रहे ।