आजमगढ़ के पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां इस समय जोर-जोर से चल रही हैं। पुलिस लाइन में जगह-जगह चल रही तैयारी को देखा जा सकता है। वहीं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि पिछले 15 दिनों से पुलिस की परेड की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि भव्य परेड का आयोजन पुलिस लाइन के मैदान में किया जाएगा और स्कूली बच्चों की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। यह परंपरागत रूप से होता रहा है। वहीं सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर भी उन्होंने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में 4 हजार पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीम बनाकर अलग-अलग स्थान पर उनकी तैनाती की जाएगी। क्रिटिकल इंस्टॉलेशन जहां भी है उसकी सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा रात में और भोर में भी विशेष टीम का गठन कर उनको रवाना कर सुरक्षा का अलग इंतजाम किया जा रहा है। ट्रेन व बस से आने जाने वालों की भी चेकिंग की जाएगी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस की होगी भव्य परेड
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा आयोजित, एसपी ने दी जानकारी
पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस को लेकर चल रही तैयारियां