
आजमगढ़ के ठेकमा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम भवतर युवराज दास बाबा की कुटी पर 3 दिवसीय मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का आयोजन परंपरागत रूप से हर वर्ष की तरह इस बार भी किया गया और इसमें दूर-दूर से लोगों की भीड़ यहां पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंची थी। यहां पर मान्यता है कि भक्तगण तालाब में स्नान कर मन्नत मांगते हैं। जो भक्तगण मन्नत मांगते हैं उनकी मन्नत पूर्ण होती है। इसलिए यहां पर स्नान करने के लिए भी लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। बाबा को खिचड़ी गन्ना चढ़ावा चढ़ाया जाता है जिसका पालन लोगों ने यहां पर किया। गांव वालों का कहना है कि तालाब के अंदर मछलियां हैं जो भी मछलियां चोरी से मार कर खाता है उसकी मौत हो जाती है। मेले में दूर दराज से भक्तगण आए थे और बाबा से मन्नत मांग कर परिवार के कल्याण की कामना की। मान्यता है कि मन्नत पूरी हो जाती है तो बाबा के दरबार में आकर खिचड़ी और गन्ना चढ़ाते हैं। मेले की खासियत यह है कि यहां पर किसान संबंधित उपकरण औजार की खूब बिक्री होती है। झूला सर्कस भी मेले में आकर्षक बना रहता है।
भवतर युवराज दास बाबा की कुटी पर 3 दिवसीय मेला का आयोजन
परंपरागत रूप से हर वर्ष की तरह इस बार भी उमड़ी हजारों लोगों की भीड़
स्नान कर लोगों ने मांगी मन्नत, मन्नत पूरी होने पर चढ़ाई खिचड़ी व गन्ना