
आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र में पिछले दिनों मऊ के चिरैयाकोट में पत्रकारिता करने वाले संजय यादव पर हुए जानलेवा हमले में नया मोड़ आ गया। सोमवार को कई यू ट्यूब पत्रकारों ने घायल संजय यादव को चारपाई पर लिटाकर डीएम, एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किये। वही डीएम और एसपी आजमगढ़ से वार्ताकर मुख्यमंत्री के नामित ज्ञापन सौपा। कहा की चौथे स्तंभ पर प्रहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बाहर घायल अवस्था में संजय यादव से हाल-चाल जाना, और धरना प्रदर्शन समाप्त करने का आग्रह किया, तथा आए लोगों से वार्ता कर हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर आश्वासन दिया। वही पत्रकार संगठनों का कहना है कि घायल साथी संजय यादव को न्याय नहीं मिला तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन होगा।