आजमगढ़ के थाना थाना देवगांव क्षेत्र में चोरी करने वाला एक अभियुक्त देवगांव थाना के चिरकिहिट के समीप पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ। जिसको पकड़ कर उपचार के लिए ले जाया गया। जबकि उसके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों के कब्जे से 02 तमन्चा, 02 जिन्दा, 01 खोखा कारतूस, 01 मोटर साइकिल व चोरी की 02 चांदी की थाली व 01 जेवर बनाने की मशीन भी बरामद की गई है।
बता दें कि विगत दिनों कई स्थानों पर चोरी की घटना प्रकाश में आई थी।
प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र मय हमराह, एसआई संजय सिंह मय हमराह व निरीक्षक अपराध रूद्रभान पाण्डेय मय हमराह चिरकिहिट में रविवार को चेकिंग के दौरान मुखबिर ने सूचना दिया कि पशु चोरी, दुकान, मकान में चोरी करने वाले 02 बदमाश जिनके पास असलहा है, भीरा की तरफ से टीकरगाढ़ की तरफ आ रहे हैं। जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर नाकाबंदी की गई। थोड़ी देर एक बाइक दिखाई दी जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो चालक मोटर साइकिल न रोककर चिरकिहिट की तरफ मोटर साइकिल मोड़कर भागने लगा। कुछ दूर पर मोटर साइकिल फिसल कर गिर गयी। पीछे बैठा बदमाश भागने लगा तथा गाड़ी चला रहे बदमाश सद्दाम पुत्र शरीफ निवासी पताहना थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर हाल पता बक्सपुर थाना बरदह को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। भाग रहे बदमाश को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाश ने फायरिंग किया पुलिस बल द्वारा भी फायरिंग किया गया जिसमें बदमाश फैजान उर्फ गुल्लू पुत्र कयूम निवासी बक्सपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ़ के बायें पैर में गोली लगी जिसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए सीएचसी लालगंज ले जाया गया।
देवगांव थाना के चिरकिहिट के समीप पुलिस मुठभेड़
एक बदमाश के पैर में लगी गोली, हुआ घायल
घायल बदमाश समेत दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार