आजमगढ़। गहजी में बुधवार को भव्य समारोह में ब्रह्मलीन संत शिरोमणि श्री श्री 1008 श्री मौनी बाबा रामलाल दास जी की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई , इस दौरान निःशक्त जनों को कम्बल वितरित भी किया गया । इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हथियाराम मठ के महंत महामंडलेश्वर भवानीनन्दन यति महाराज ने ब्रह्मर्षि मौनी बाबा रामलाल दास जी महाराज को चमत्कारी सिद्धियों का स्वामी बताते हुये कहा कि ऐसे संत मिल जाये तो भगवंत के मिलने में विलम्ब नहीं है, उन्होंने कहा कि मौनी बाबा तपोमूर्ति थे और सदैव परोपकार में लगे रहते थे। यति जी ने गहजी के सम्पूर्ण क्षेत्र को अत्यंत ऊर्जावान बताया और कहा कि मौनी बाबा के गुरुतत्व से अभी भी लोगों का कल्याण होता रहता है । विद्यालय के प्रबंधक फौजदार सिंह, प्राचार्य डॉ. दिवाकर सिंह, संजय सिंह ने लोगों का स्वागत किया, मौके पर अरुण कुमार सिंह आई पी एस, सत्यव्रत ब्रह्मचारी, स्वामी रामकृष्ण दास,विधायक संग्राम यादव,प्रभुनारायण पाण्डेय प्रेमी पंडित सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन, बमबम गिरि , राममिलन सिंह, मुन्ना बाबा बाबा , संजय पाण्डेय ,अशोक पाठक ,महंत संजय पाण्डेय , रवि बाबा , सहित अनेक स्थान के साधु, संत और भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन सानंद सिंह ने किया।