जुआ खेलने के दौरान पुलिस का छापा, 14 हजार की नकदी, 2 गड्डी ताश, 15 मोबाइल संग 13 चढ़े हत्थे

Blog
Spread the love

आजमगढ़ शहर कोतवाली को जरिये मुखबिर सूचना मिली की ग्राम सराय मंदराज में हरैया के तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते के किनारे गली में स्थित सुरेन्द्र चौहान के मकान में हार जीत की बाजी लगाकर बड़े पैमाने पर कई लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस द्वारा मौके से अभियुक्तगण 1.सुरेन्द्र चौहान पुत्र दामोदर चौहान निवासी एटलस टैंक कोडर अजमतपुर थाना कोतवाली उम्र करीब 29 वर्ष, 2. पवन कुमार पुत्र सुदर्शन राम निवासी हीरापट्टी थाना कोतवाली उम्र करीब 27 वर्ष, 3.दीपक गौड पुत्र त्रिभुवन राम निवासी कुण्डीगढ थाना कोतवाली उम्र करीब 28 वर्ष, 4. विशाल जायसवाल पुत्र राजेश जायसवाल निवासी चांदपट्टी थाना रौनापार उम्र करीब 32 वर्ष, 5. नीरज प्रजापति पुत्र मुन्नीलाल प्रजापति निवासी कुण्डीगढ थाना कोतवाली उम्र करीब 28 वर्ष, 6. शोभनाथ सैनी पुत्र कमलेश सौनी निवासी एटलस टैंक अजमतपुर कोडर थाना कोतवाली उम्र 24 वर्ष, 7. राजकुमार प्रजापति पुत्र विनोद प्रजापति निवासी बदरका थाना कोतवाली उम्र 28 वर्ष, 8. इमरान पुत्र मुन्नू कुरैशी निवासी बदरका थाना कोतवाली उम्र करीब 28 वर्ष, 9. राशिद पुत्र इस्लाम निवासी बदरका थाना कोतवाली उम्र करीब 32 वर्ष, 10. मोहम्मद युसूफ पुत्र मोहम्मद शफीक निवासी गुलामी का पुरा थाना कोतवाली उम्र करीब 24 वर्ष, 11. खुशीचन्द पुत्र शिवकुमार निवासी हरैया थाना कोतवाली उम्र 30 वर्ष, 12. अमित मौर्या पुत्र रामबचन मौर्या निवासी कोडर अजमतपुर थाना कोतवाली उम्र करीब 41 वर्ष, 13. विष्णू कुमार पुत्र शंकर राम निवासी हीरापट्टी थाना कोतवाली उम्र करीब 29 वर्ष को सुरेन्द्र चौहान के मकान ग्राम सराय मंदराज से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कब्जे से 13,170 रूपया मालफड़, 820 रू. जामातलाशी, 02 तास की गड्डी, 14 अदद स्मार्ट फोन, 1 अदद की-पैड मोबाईल बरामद किया गया। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 276/25 धारा 3/ 4 सार्वजनिक द्यूत अधिनियम पंजीकृत किया गया व इनके वाहनों का चालान एम वी एक्ट में किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *