
आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र में मनबढ़ो द्वारा लूट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार दोपहर लगभग 1: 30 बजे से जमकर वायरल हो रहा है । यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है । वहीं पुलिस वायरल हुए विडियो जांच पड़ताल में जुट गई है । मिली जानकारी के अनुसार यह वायरल वीडियो मंगलवार रात का बताया जा रहा है । वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पुलिस वॉच टावर के पास बिलरियागंज थाना क्षेत्र में स्थित सिक्स लेन के नीचे मनबढ़ो ने लूट की घटना को अंजाम दिया । जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है । वही दावा किया जा रहा है कि पीड़ित युवक द्वारा विरोध करने पर मनबढ़ो द्वारा तमंचे की बट से सिर फोड़ दिया गया । सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने घटना की जांच कर प्रशासन से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है । हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो यह एक जांच का विषय है स्थानीय पुलिस जांच में जुटी है अब आगे देखना होगा कि इस वायरल वीडियो में क्या सच्चाई सामने आती है ।