


आजमगढ़ जनपद में रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आरओ और एआरओ की परीक्षा सभी 88 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल संपन्न हो गई। परीक्षा दो पालियों में सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक पहली पाली ने जनरल स्टडीज का पेपर था। वहीं दूसरा पेपर ढाई बजे से साढ़े तीन बजे तक हिंदी विषय का था। दोनों पालियों के पेपर को सकुशल संपन्न कराने के लिए तमाम गाइडलाइन बनाई गई थी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। शाम तक सब कुछ सकुशल संपन्न होने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि दोनों पालियों को मिला कर करीब 67 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। आजमगढ़ में 40743 अभ्यर्थियों को शामिल होना था लेकिन रविवार को हुई परीक्षा में प्रथम पाली में 27367 और दूसरी पाली में 27265 अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए गहन चेकिंग की गई। वहीं परीक्षा देने के बाद भी अभ्यर्थियों को तब तक नहीं छोड़ा गया जबतक सभी ओएमआर शीट का मिलान नहीं हुआ। यहां तक कि परीक्षा ड्यूटी में तैनात शिक्षकों के लिए भी तमाम दिशा निर्देश बनाए गए थे। सभी परीक्षा कक्षों की निगरानी लगातार सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से को जा रही थी। वहीं प्रशासन की तरफ से ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी कई बंदोबस्त किए गए थे। सुबह से यातायात पुलिस सड़कों पर तैनात थी। सुबह तो ज्यादा दिक्कत नहीं हुई लेकिन एक साथ सभी परीक्षा केंद्रों से परीक्षा खत्म होने के बाद छूटे अभ्यर्थियों और उनके परिजनों के एक साथ सड़क पर आने से कई चौराहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति भी रही।
जनपद में सकुशल संपन्न हुई आरओ व एआरओ की परीक्षा
करीब 67 फीसदी अभ्यर्थी ही हो सके उपस्थित
सुबह से शाम तक दौड़भाग करते रहे अधिकारी