आजमगढ़ के रौनापार थाना के रोहुआर में एक दिन पूर्व महराजगंज जिला के निवासी पिकअप वाहन चालक की मिट्टी में दबी मिली सिर कटी लाश के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार जनसुनवाई में महाराजगंज जिला के निवासी कुलदीप सिंह ने अपने पिता शैलेंद्र सिंह के महाराजगंज से अपने पिकअप वाहन से आजमगढ़ आने के बाद लापता होने की शिकायत की थी। 3 जुलाई को शैलेंद्र सिंह आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में फर्नीचर का समान लादने के लिए आए थे। लेकिन इसके बाद से लापता थे। मुकदमा दर्ज कर एसपी ग्रामीण चिराग जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम सर्विलांस व अन्य तकनीकी तरीके से जांच पड़ताल में जुटी थी। इसी में जानकारी मिली कि पिकअप चालक शैलेंद्र सिंह को लाटघाट में ही ढाबा पर खाना खिलाया गया था और उसके बाद उसको एक व्यक्ति कहीं पर ले गया। मामले में जब जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने नगरीपार थाना दोहरीघाट जिला मऊ निवासी रामछवि को हिरासत में लिया। तब पूछताछ में उसने हत्या के मामले में जानकारी दी। रामछवि के अनुसार उसके साथ ही रविवार को जहां पर मिट्टी में लाश बरामद हुई थी उसी के बगल में किराए के कमरे में रहने वाला शंकर कनौजिया भी इस घटना में शामिल था। और इन दोनों ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया। लाश के धड़ के हिस्से को गाड़ दिया गया जबकि सिर को शंकर कनौजिया कहीं ले गया। अपनी साजिश में इन लोगों ने छांगुर नाई निवासी लाटघाट जीयनपुर को भी शामिल किया था। छांगुर को पिकअप वाहन चलाने के लिए दे दिया और कहा कि वह लोग बताएंगे कि इसमें आगे क्या करना है। पुलिस ने रामछवि की निशानदेही पर छांगुर को भी गिरफ्तार किया और पिकअप को बरामद किया। गिरफ्तार रामछवि के कब्जे से असलहा कारतूस व मोबाइल भी बरामद हुआ। वांछित शंकर कनौजिया पर ₹25000 का इनाम घोषित किया गया है।