पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के निर्देशन में शनिवार को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा द्वितीय अभियान के तहत जनपद में घटित सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार, प्रभारी यातायात उप निरीक्षक धनंजय शर्मा, द्वारा जनपद में संचालित ई-रिक्शा, आटो रिक्शा व टैम्पो के विरुद्ध चेंकिग अभियान चलाया गया। जिसके दौरान ई-रिक्शा व आटो रिक्शा व टैम्पो जिनके द्वारा मानक क्षमता से अधिक सवारी ढोने व वाहन को माल वाहक के रुप में प्रयोग करने वाले 21 ई-रिक्शा व आटो रिक्शा व टैम्पो के विरुद्ध चालान व सीज की कार्यवाही की गयी। सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान ई-रिक्शा, आटो रिक्शा, टैम्पो, टैक्सी समेत अन्य वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे जानकरी दी गयी व यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।
21 ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा व टैम्पो पर हुई कार्रवाई
माल वाहक के रूप में इस्तेमाल करने व क्षमता से ज्यादा यात्रियों को बैठाने पर हुई कार्रवाई
ई-रिक्शा, आटो, टैम्पो, टैक्सी समेत अन्य चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की दी जानकरी