आजमगढ़ शहर में यूं तो कई स्थानों पर नाली के पानी के ओवरफ्लो होने की समस्या है और कई बार इसके लिए लोगों ने प्रशासन से लेकर नगर पालिका तक की गुहार लगाई है और अभी भी उसके ठीक होने की आस में बैठे हैं। लेकिन आजमगढ़ शहर के ही आसपास के आसिफ गंज और सीताराम वार्ड के बीच में पिछले कई दिनों से नाली की पानी की ओवरफ्लो होने की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। इसको लेकर लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष से शिकायत दर्ज कराई थी। जिसको लेकर शनिवार को सुबह नगर पालिका अध्यक्ष सरफराज आलम मंसूर मौके पर पहुंचकर टीम के साथ स्थिति का जायजा लिए। नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि पहले इस वार्ड के नाली के पानी का निकास पीछे गड्ढे की तरफ होता था। लेकिन वह अब पट गया है और चोक कर दिया गया है। अब यह जांच का विषय है कि वह स्थान गड्ढे ही के रूप में दर्ज है या किसी की भूमि दरी है। लेखपाल से इसको दिखवाया जाएगा। अगर गड्ढे के रूप में दर्ज है तो फिर उधर ही नाली के पानी को बहाया जाएगा और अगर किसी के नंबर पर वह खाता दर्ज है ऐसी स्थिति में नए सिरे से टेंडर होगा और यहां की नाली को दूसरे स्थान से कनेक्ट कराया जाएगा।
नगर के आसिफगंज व सीताराम वार्ड में नाली के पानी की ओवरफ्लो की समस्या
पिछले कई दिनों से गंदे पानी के ओवरफ्लो होने पर परेशानी से जूझ रहे लोग
नगरपालिका अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का लिया जायजा, दिया भरोसा