
आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत परेवा रुद्रपुर गांव निवासी युवक की सर्पदंश से मौत का मामला सामने आया है । शुक्रवार शाम युवक का शव उसके घर पहुंचते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया । वहीं मृतक युवक के घर शोक संवेदना व्यक्त करने हेतु लोगों की भीड़ जुट गई । जानकारी के अनुसार परेवा रुद्रपुर गांव निवासी रामजन्म यादव उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय हरिश्चंद्र यादव रोजी-रोटी के चक्कर में राजस्थान प्रांत के मेवाड़ जिले में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था । बीते तीन दिन पूर्व रात्रि में खाना पीना खाकर सोया था । वहीं उसको रात्रि में विशैले सर्प ने डस लिया। रामजन्म यादव ने इसकी सूचना अपने आस पास के जो साथ रहते थे उनको दिया । आनन फानन में लोग इलाज के लिए अस्पताल गए । लेकिन काफी देर हो जाने के बाद रामजन्म यादव की मौत हो गई । मृतक युवक रामजन्म यादव का शव शुक्रवार शाम को जैसे ही उसके गांव परेवा रुद्रपुर पहुंचा तो परिजनों का जहां रो रो कर बुरा हाल हो गया । तो वहीं पर शोक संवेदना व्यक्त करने लोगों की भीड़ जुट गई । युवक के शव का अंतिम दाह संस्कार दोहरीघाट मुक्तिधाम मऊ जनपद में कराया जाएगा । मृतक रामजन्म यादव तीन भाई और दो बहन में सबसे बड़ा था पिता की पूर्व में मौत हो गई है । वहीं पर मृतक की पत्नी सुमन उनके दो बच्चे सोफिया और अनमोल का रोकर बुरा हाल है । इस मौके पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में बहुजन समाज पार्टी के सगड़ी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बसपा नेता शंकर यादव, बसपा नेता सगड़ी विधानसभा के भाईचारा संगठन प्रभारी विजय प्रताप यादव, उधम सिंह राठौर सूर्यभान यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव, अनिल मौर्य, दुर्गा प्रसाद यादव, रामशरण यादव, जयराम सिंह पटेल, आशा पटेल सहित आदि लोग मौके पर पहुंचे थे ।