नव वर्ष पर मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, शहर की सड़कें रहीं जाम, भंवरनाथ मंदिर के पास दिनभर भीषण जाम में फंसे रहे लोग

Uncategorized

आजमगढ़: नव वर्ष के अवसर पर जिलेभर के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह तड़के से ही लोग दर्शन के लिए मंदिरों के बाहर लंबी कतारों में खड़े नजर आए। कई मंदिरों में स्थिति यह रही कि श्रद्धालुओं को घंटों इंतजार करना पड़ा।
भीड़ का असर शहर की यातायात व्यवस्था पर भी साफ दिखाई दिया। मंदिरों को जाने वाले मुख्य मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे कई इलाकों में घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। दुपहिया और चारपहिया वाहनों की संख्या अधिक होने से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे हालत खराब भंवरनाथ मंदिर से लेकर करतारपुर तक रही। पुलिस कर्मियों और होमगार्ड की समुचित संख्या नहीं रही। शिवरात्रि की तरह भीड़ थी तो इंतजाम की भी उसी तरह जरूरत थी। दर्शन करने वाले लोग परेशान थे ही रोडवेज बसें भी फंसी रही। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से लेकर नेशनल हाईवे तक जाने वाले लोग भी फंसे रहे।
हालांकि, पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए कुछ कर्मियों को तैनात किया था। लेकिन बैरिकेडिंग कर वाहनों को डायवर्ट नहीं किया गया, जो पुलिसकर्मी थे, लगातार जाम खुलवाने में जुटे रहे।
श्रद्धालुओं का कहना है कि नए साल की शुरुआत उन्होंने भगवान के दर्शन के साथ की, लेकिन भीड़ और जाम के कारण कुछ असुविधा जरूर हुई। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *