आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के संजरपुर पुलिस चेक पोस्ट से थाना प्रभारी सरायमीर यादवेन्द्र पांडेय और एफ एस टी की टीम ने लोक सभा चुनाव के मद्देनजर वाहनों कि चेकिंग कर रहे थे तो उसी समय एक इनोवा कार आजमगढ़ कि तरफ से आ रही थी तो पुलिस द्वारा उक्त गाड़ी को रोक कर तलाशी ली गई तो गाड़ी कि दिग्गी में से एक लाख साठ हजार रुपए बरामद किया गया है और पूछताछ में वाहन स्वामी मोहमद मारूफ पुत्र जैनुद्दीन निवासी छाऊं थाना गंभीर पुर जनपद आजमगढ़ ने पैसे का सही लेखा जोखा नही देने के कारण एफ एस टी टीम द्वारा रूपये को जब्त कर लिया गया है वही थाना प्रभारी सरायमीर यादवेन्द्र पांडेय ने बताया कि वाहन स्वामी उक्त रुपए के संबंध में कोई संतोष जनक कागजात प्रस्तुत नही कर सका है तो उसे थाना में लाकर विधिक कार्यवाही कि जा रही है