
आजमगढ़ : गोरखपुर की एनसीबी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने बुधवार की शाम शहर के बलरामपुर से एक व्यक्ति को पकड़ा। उसके कमरे से काफी मात्रा में सरकारी दवाएं बरामद की गई। पकड़ा गया व्यक्ति मंडलीय अस्पताल से दवाओं को निकाल कर बाजार में बेचता था। मंडलीय अस्पताल के कुछ कर्मचारियों का भी उसने नाम बताया है। जिससे वह दवाएं लेता था। जनपद की ड्रग्स विभाग की टीम ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है। गोरखपुर जनपद के एनसीबी को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सरकारी दवाओं का अवैध कारोबार कर रहा है। एनसीबी गोरखपुर के निरीक्षक मोहन कुमार के नेतृत्व में बुधवार को उनकी टीम जनपद पहुंची। आजमगढ़ की ड्रग्स निरीक्षक सीमा वर्मा के साथ मिलकर कार्रवाई की गई। नगर कोतवाली पुलिस के साथ बलरामपुर के पास से प्रमोद सिंह निवासी नुरुद्दीनपुर थाना जीयनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। बलरामपुर में उसके कमरे से काफी मात्रा में सरकारी दवाएं बरामद की गई। प्रमोद सिंह से पूछताछ में पता चला कि वह सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों की मिली भगत से सरकारी दवाओं को निकाल कर बेचता था। ड्रग्स निरीक्षक सीमा वर्मा ने बताया कि आरोपी प्रमोद सिंह की विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।