जंगली जानवर ने अब तक 10 बकरियों को बनाया शिकार, गांव के लोगो मे दहशत, भेड़िया या तेंदुआ के होने को लेकर लग रही है अटकल

Blog
Spread the love

आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के सरैया भटपुरवा गांव की नट बस्ती में बुधवार की रात किसी जंगली जानवर ने 7 बकरियों को शिकार बनाया है । 4 दिन पहले भी 3 बकरियों की मौत इसी ढंग से हो चुकी है । बकरियों की मौत से गांव वालों में दहशत का माहौल बन गया है । गाँव वालों का अनुमान है कि जंगली जानवर में भेड़िया के द्वारा बकरियों पर हमला कर मार डाला है । पीड़ित ने गुरुवार को इसकी सूचना 112 नम्बर की पुलिस और लेखपाल को दिया । मौके पर लेखपाल ने पहुँचकर जांच पड़ताल किया ।

फूलपुर कोतवाली के सरैया भटपुरवा के नट बस्ती में शकील नट पुत्र सूबेदार ग्राम भटपुरवा के 7 बकरियों को किसी जंगली जानवर ने हमला कर मार डाला । इसी गांव में 4 दिन पहले बदरेश पुत्र हुसैनी के 3 बकरियो की मौत किसी जंगली जानवर के हमले से हो चुकी है । दूसरी बार इस ढंग के हमले से गांव वालों में दहशत व्याप्त हो गया है । गांव के लोग कयास लगा रहे हैं कि इस ढंग का हमला भेड़िया ही कर सकता है ।

पीड़ित शकील नट ने 112 नम्बर डायल और लेखपाल को सूचना दिया । मौके पर 112 नम्बर की डायल पुलिस और लेखपाल ने जांच पड़ताल किया । हल्का लेखपाल विशाल सिंह ने जांच पड़ताल के बाद गांव वालो को हिदायत दिया कि पशुओ और बच्चों के प्रति सतर्कता बरते । बकरियों की हुई मौत और नुकसान की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी ।

उपजिलाधिकारी अशोक कुमार का कहना है कि बकरियों के मरने की सूचना है हल्का लेखपाल को भेजा गया है । पशु डॉक्टर की पीएम रिपोर्ट के बाद ही कार्यवाही की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *