
आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के सरैया भटपुरवा गांव की नट बस्ती में बुधवार की रात किसी जंगली जानवर ने 7 बकरियों को शिकार बनाया है । 4 दिन पहले भी 3 बकरियों की मौत इसी ढंग से हो चुकी है । बकरियों की मौत से गांव वालों में दहशत का माहौल बन गया है । गाँव वालों का अनुमान है कि जंगली जानवर में भेड़िया के द्वारा बकरियों पर हमला कर मार डाला है । पीड़ित ने गुरुवार को इसकी सूचना 112 नम्बर की पुलिस और लेखपाल को दिया । मौके पर लेखपाल ने पहुँचकर जांच पड़ताल किया ।
फूलपुर कोतवाली के सरैया भटपुरवा के नट बस्ती में शकील नट पुत्र सूबेदार ग्राम भटपुरवा के 7 बकरियों को किसी जंगली जानवर ने हमला कर मार डाला । इसी गांव में 4 दिन पहले बदरेश पुत्र हुसैनी के 3 बकरियो की मौत किसी जंगली जानवर के हमले से हो चुकी है । दूसरी बार इस ढंग के हमले से गांव वालों में दहशत व्याप्त हो गया है । गांव के लोग कयास लगा रहे हैं कि इस ढंग का हमला भेड़िया ही कर सकता है ।
पीड़ित शकील नट ने 112 नम्बर डायल और लेखपाल को सूचना दिया । मौके पर 112 नम्बर की डायल पुलिस और लेखपाल ने जांच पड़ताल किया । हल्का लेखपाल विशाल सिंह ने जांच पड़ताल के बाद गांव वालो को हिदायत दिया कि पशुओ और बच्चों के प्रति सतर्कता बरते । बकरियों की हुई मौत और नुकसान की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी ।
उपजिलाधिकारी अशोक कुमार का कहना है कि बकरियों के मरने की सूचना है हल्का लेखपाल को भेजा गया है । पशु डॉक्टर की पीएम रिपोर्ट के बाद ही कार्यवाही की जाएगी ।