नरौली प्राइवेट बस स्टैंड से यात्रियों से आभूषण व नकदी की उचक्कागिरी करने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

Blog
Spread the love

आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के नरौली स्थित प्राइवेट बस स्टैंड से शनिवार को पुलिस ने यात्रियों के आभूषण व नकदी की उचक्का गिरी करने वाले गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया। अंबेडकरनगर थाना के जैतपुर थाना सकरा दक्षिण की निवासिनी वादी मुकदमा किरन सिंह पत्नी योगेन्द्र सिंह ने शहर कोतवाली पर लिखित तहरीर दी थी कि दिनांक- 02 फरवरी 2024 को सुबह नरौली से पैदल अहरौला की बस पकड़ने के लिये पुल से रोडवेज आते समय रास्ते में वादिनी को बातों के जाल में फंसा कर सोने की चेन, दो सोने की अँगूठी, कान का झुमका और नगद 4000 रुपए से भरा पर्स दो उचक्कों ने गायब कर दिया था।जिसको लेकर धारा 420 आईपीसी दर्ज है। विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त में धारा 379, 411 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गयी है। शनिवार को उप निरीक्षक लाल बहादुर बिन्द मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त कल्लू डोम उर्फ राजा डोम पुत्र दद्दन डोम निवासी हल्दी वादिलपुर थाना हल्दी जनपद बलिया हाल पता काशीराम आवास कालोनी कंधेरी थाना सराय लखंसी जनपद मऊ उम्र करीब 25 वर्ष को पौने बारह बजे प्राइवेट बस स्टैण्ड शहर कोतवाली आजमगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से 2520 रूपये नगद व एक बण्डल में अखबारी कागज नोट के आकार की व पीली धातु की अंगूठी बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह अपने साथी सुनील डोम पुत्र लट्ठू डोम निवासी सुल्तानीपुर थाना सराय लखंसी जनपद मऊ व करन डोम पुत्र मोहन डोम निवासी सुल्तानपुर थाना सराय लखंसी जनपद मऊ के साथ मिलकर लोगों को बहला फुसलाकर उचक्का गिरी करते हैं। उपरोक्त अहरौला जाने वाली महिला के बैग से छल करके पर्स चोरी किये थे, जिसमें 4 हजार रूपया, 1 सोने की जंजीर, अंगुठी, झुमका था। चेन सुनील डोम पुत्र लट्ठू डोम तथा अंगूठी व झुमका करन डोम पुत्र मोहन डोम ले लिये थे, मुझ को 4000 रूपये नगद मिला था, शेष हिस्सा जेवर बेचने के बाद दोनों मुझे देते, मुझे मिले 4000 रूपयों में से और खर्च हो गये, इतने रूपये ही मेरे पास उसमें से बचे हैं। नकली अंगूठी व नोट के आकार के कटे कागज से हमलोग ग्राहक फँसाने का काम करते हैं।

शहर कोतवाली के नरौली प्राइवेट बस स्टैंड से हुई कार्रवाई

यात्रियों से आभूषण व नकदी की उचक्कागिरी करने वाला गिरफ्तार

मऊ निवासी आरोपियों के गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, नकदी, अंगूठी बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *