आजमगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र के बेलइसा में धर्म कांटा के समीप मंगलवार की रात में चार पहिया वाहन की चपेट में आकर 70 वर्षीय बुजुर्ग साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे मे लिया। दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
बता दें कि रानी की सराय थाना क्षेत्र के मझगांवा गांव निवासी कमलाकर सिंह पुत्र स्वर्गीय मुसाफिर मंगलवार की देर शाम को घर से दवा लेने बेलइसा बाजार गये थे। दवा लेकर रात लगभग नौ बजे वापस लौट रहे थे कि अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट मे आकर गंभीर रुप से जख्मी हो गये। घायलावस्था में जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। मृतक के पास दो पुत्र व एक पुत्री हैं।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के बेलइसा में सड़क हादसा
साइकिल सवार बुजुर्ग की चार पहिया वाहन के धक्के से घायल होने के बाद मौत
शव का कराया गया पोस्टमार्टम, दवा लेकर घर लौटने के दौरान हुआ था हादसा