आजमगढ़ में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर अनियंत्रित ऑटो रिक्शा ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार एक युवक की मौत, एक अन्य गंभीर रुप से घायल

Uncategorized

आजमगढ़: अतरौलिया थाना क्षेत्र में रविवार की शाम 5 बजे हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मनियारपुर गांव निवासी अमन कुमार (25) पुत्र रामअवध अपने साथी विवेक (25) पुत्र अनिल को बाइक से लेकर अतरौलिया बाजार जा रहा था। जैसे ही दोनों गनपतपुर गांव के पास गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लिंक रोड पर पहुंचे, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ऑटो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों को निकट स्थित 100 सैया अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान अमन कुमार ने दम तोड़ दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल विवेक को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक अमन कुमार बीए का विद्यार्थी था और तीन भाइयों व एक बहन में सबसे छोटा था। बेटे की मौत की खबर मिलते ही मां अशरफी देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों का रोकर बेजार होना देख गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना पर थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा मौके पर पहुंची और अस्पताल में आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के पिता रामअवध की ओर से तहरीर दे दी गई है, जिस पर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि लिंक रोड पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। लोगों ने प्रशासन से यहां यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *