खेत में सिंचाई के लिए रखे पंपिंग सेट में करंट से किसान की मौत, सरसों के लिए पानी देने गए थे, झटका तार भी बगल से गया, दोनों तार के उलझने से हादसा

Uncategorized

आजमगढ़: अतरौलिया थाना क्षेत्र के अचलीपुर गांव में रविवार दोपहर एक हृदयविदारक हादसा हो गया। गांव के किसान घनश्याम पांडे (55 वर्ष) पुत्र स्व. विश्वनाथ पांडे की करंट लगने से मौत हो गई। घटना से पूरे परिवार में मातम पसर गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार घनश्याम पांडे दोपहर लगभग 1 बजे अपने सरसों के खेत की सिंचाई करने गए थे। उन्होंने पंपिंग सेट को खेत के पास रखकर पाइप बिछाया और जैसे ही तार जोड़ने का प्रयास किया, वे अचानक करंट की चपेट में आ गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार खेतों से होकर एक झटका मशीन का बिजली सप्लाई वाला तार भी गुज़र रहा था। वह तार कटा हुआ था, जिससे झटका मशीन का तार और पंपिंग सेट का तार आपस में सट गया था। घनश्याम जैसे ही ट्यूबवेल चालू करने के लिए तार छूने लगे, तभी उन्हें तेज करंट लगा और वे मौके पर ही गिर पड़े।
सिवान में कार्य कर रहे ग्रामीणों ने घटना होते देख तुरंत उन्हें अतरौलिया के सीमा अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मृतक घनश्याम पांडे खेती-किसानी से अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके परिवार में एक पुत्र अमित पांडे (28 वर्ष) तथा दो विवाहित पुत्रियाँ निधि और नेहा हैं। वे दो भाइयों में सबसे छोटे थे, जबकि बड़े भाई राधेश्याम पांडे की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। अचानक हुए इस हादसे से पत्नी संगीता पांडे व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पत्नी द्वारा स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग किसान की असामयिक मौत पर गहरा दुख व्यक्त कर रहे हैं, विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने भी मृतक के घर पहुंचकर घटना पर दुख व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *