
आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली के सरैया गांव के केवलगढ़ पुल के पास एक अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। लगभग साढ़े 6 फीट लंबे इस अजगर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलने के बाद सांप पकड़ने वालों को लोगो ने बुलाया। अजगर की पूँछ पकड़ करके लोग घुमा रहे थे। जिससे थक हार कर अजगर अम्बारी माहुल रोड पर एक गड्ढे में कुंडली मारकर बैठ गया। सुरक्षा की दृष्टि से अम्बारी पुलिस चौकी की पुलिस मौके पर पहुँच गयी। गुरुवार को सुबह 10 बजे ग्रामीणो ने अजगर देखा तो लोगो मे हड़कंप मच गया था। अगल बगल के लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी । अजगर भीड़ को देख भागना चाह रहा था लेकिन कुछ लोग अजगर से खेलने लगे अंत अजगर थक हार और भीड़ से घिरा देख कर सड़क के किनारे गड्ढे में कुंडली मारकर बैठ गया। वन विभाग को सूचना दिया गया। घंटों तक वन विभाग की टीम नही पहुँच सकी थी।
