डिप्टी सीएमओ डॉ उमाशरण पांडे ने सीएचसी बिलरियागंज का किया औचक निरीक्षण, स्टाफ नर्स समेत अन्य मिले अनुपस्थित

Blog
Spread the love

आजमगढ़ पटवध से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज सीएचसी सेंटर का डिप्टी सीएमओ डॉक्टर उमाशरण पांडे द्वारा शनिवार को दोपहर 12:00 बजे औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ओपीडी में 168 मरीज का इलाज होना पाया गया साथ ही 22 मरीज का इमरजेंसी में इलाज हुआ। जांच के दौरान एक्सरे टेक्नीशियन, डार्क रूम असिस्टेंट, नेत्र परीक्षण अधिकारी एवं डेंटल हाइजीनिस्ट अनुपस्थित पाए गए। एनबीएसयू बंद पाया गया जिस पर डिप्टी सीएमओ के द्वारा नाराजगी ज़ाहिर करते हुए पीएनबीएसयू (जब वीकनेस में बच्चे पैदा होते हैं तो उनके रखने के लिए एनबीएसयू होता है) में तैनात स्टाफ नर्स का 1 दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया गया तथा हिदायत दी गई कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति ना हो अन्यथा की स्थिति में कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। साफ सफाई के साथ बाकी सेवाएं संतोषजनक पाई गई। डिप्टी सीएमओ के औचक निरीक्षण से पूरे सीएचसी परिसर में हड़कंप मचा हुआ था। इस बाबत डिप्टी सीएमओ ने वार्ता के दौरान बताया कि इस तरह की जांच पड़ताल चलती रहेगी जो भी खामियां मिलेगी उनके मातहतों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *