शहर में OLX के माध्यम से साइबर ठगी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार, स्कैनर को लेकर दो गई चेतावनी

Uncategorized

आजमगढ़: थाना कोतवाली एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा OLX के माध्यम से साइबर ठगी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। आवेदक अमन निषाद निवासी रामायण मार्केट, कोलघाट को OLX ऐप पर मोबाइल फोन का विज्ञापन दिखा। संपर्क करने पर फ्रॉडस्टर ने QR कोड भेजकर PhonePe से भुगतान कराया। पैसा भेजने के बाद फ्रॉडस्टर ने विज्ञापन हटा दिया तथा आवेदक को ब्लॉक कर दिया। आवेदक द्वारा शिकायत थाना कोतवाली, हेल्पलाइन 1930 व www.cybercrime.gov.in
पर दर्ज की गई। थाना कोतवाली साइबर टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध खाते को होल्ड कराया। दिनांक- 23.11.2025 को मु0अ0सं0 619/25 धारा 318(4),111(2)(ii) BNS व 66D IT Act में अभियोग पंजीकृत किया गया। जांच में यह पाया गया कि अभियुक्त ने अन्य व्यक्तियों से भी ऐसी ही साइबर ठगी की है, जिनके Acknowledgement No. इस प्रकार हैं—

22507XXXXX
33111XXXXX
23109XXXXX
33108XXXXX
33107XXXXX
33109XXXXX

तकनीकी टीम व साइबर सेल के सहयोग से ₹3,900/- की संपूर्ण राशि होल्ड कराई गई। मुखबिर व तकनीकी इनपुट के आधार पर संयुक्त टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया। अमन यादव पुत्र किशुन यादव, निवासी—हठौता थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़, उम्र – 20 वर्ष। गिरफ्तारी स्थान कोल बाजबहादुर बंधा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *