
आजमगढ़: 24 नवम्बर की रात्रि में दूल्हे की गाड़ी व डीजे में टक्कर के उपरांत दबंगों द्वारा दूल्हे के गाड़ी पर किए गए हमले के प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेकर अभियुक्तों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए थाना जीयनपुर पर मु0अ0सं0 478/2025 धारा 281/125A/115(2)/351(3)/3(5) BNS में अभियोग पंजीकृत कर 02 अभियुक्तों सत्यम चौहान पुत्र हरिनाथ चौहान निवासी जामेतुलबनात कस्बा जीयनपुर थाना जीयनपुर और सौरभ पासवान पुत्र हरिकेश पासवान निवासी मेहनाजपुर नवोदय विद्यालय के पीछे थाना जीयनपुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। अन्य अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी कर उनके विरुद्ध नियमानुसार सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
