
आज़मगढ़। जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चुल्लुपार गांव में नाली निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों के बीच जमकर विवाद और मारपीट हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार चुल्लुपार गांव के वायरल वीडियो में सैकड़ों लोग मौजूद है। कुछ आपस में हाथापाई करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद हैं, जो इस झड़प का हिस्सा बनीं। बताया जा रहा है कि विवाद का कारण नाली निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों असहमत थे। मौके पर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस मारपीट में कितने लोग घायल हुए हैं, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।
वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने जीयनपुर थाने को जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।