चौकी पर सो गए सीमांकन कराने गया सब इंस्पेक्टर, अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में था विवाद, थाने पर 4 वर्ष से हैं तैनात

Blog
Spread the love

आजमगढ़ जिले की रानी की सराय थाना क्षेत्र में अतिक्रमण की शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंचे रानी की सराय थाने के सब इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह एक घर की चौकी पर ही सो गए। लगातार मिल रही अतिक्रमण की शिकायतों के बाद सीमांकन करने टीम पहुंची थी। सब इंस्पेक्टर के चौकी पर सोते हुए फोटो और वीडियो आसपास के लोगों ने बना लिया और वायरल कर दिया। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक तरफ जहां अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों के विवाद हो रहा है। वहीं सब इंस्पेक्टर चैन से सोते नजर आ रहे हैं। पुलिस भूमि विवाद के बाद सीमांकन की सुरक्षा व्यवस्था संभालने गई हुई थी। शनिवार 30 अगस्त को दोपहर सीमांकन की कार्रवाई की जा रही थी। यह भी माना जा रहा है कि पुलिसकर्मियों की लगातार ड्यूटी की थकावट भी हो सकती है। तब भी सवाल खड़ा होता है।

जिले के रानी की सराय थाने के चकखैरुल्लाह गांव मे देव स्थल ठाकुर जी की भूमि पर अतिक्रमण लंबे समय से चल रहा तह। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को।शिकायती पत्रक देकर गुहार लगाई थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने टीम का गठन किया था। इस टीम में नायब तहसीलदार सदर ने भूमि सीमांकन के लिए दो कानूनगो और पांच लेखपाल की टीम गठित कर मौके पर भेजा था। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए रानी की सराय थाने से सब इंस्पेक्टर और सिपाहियों को लगाया गया था। जिन्हें मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने की जिम्मेदारी सौंप गई थी। पर सुरक्षा की कमान संभालने वाले या पुलिसकर्मी खुद सो गए। ऐसे में समझा जा सकता है कि थाने के पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किस कदर गंभीर हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस दौरान कोई विवाद हो जाता तो उसे कैसे नियंत्रित किया जाता यह अपने आप में सबसे बड़ा सवाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *