अवैध हुक्काबार संचालक सहित 05 अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में संबंधित सामग्री बरामद

Blog
Spread the love

आजमगढ़ : थाना मुबारकपुर प्र0नि0 शशि मौलि पाण्डेय को सूचना मिली कि अलीनगर चौराहे के पास आउल कैफे मे अवैध रूप से बिना किसी विधिक लाइसेन्स का हुक्काबार संचालित हो रहा है। जहां पर कम उम्र के लड़को को अजीजुर्रहमान नाम के संचालक द्वारा हुक्काबार का लाइसेन्स होने का झांसा देकर बुलाया जाता है तथा हुक्का पिलाकर उन्हे नशे का आदि बनाया जाता है । पुलिस तत्काल अलीनगर चौराहे के पास स्थित गुड्डू मिर्जा के मकान के छत पर पहुँचे। पुलिस बल कमरे के अन्दर प्रवेश किये तो देखा कि कैफे के अलग अलग मेज पर 10 हुक्के रखे हुए थे। जिनपर कुछ लोग हुक्के मे लगी पाइप से फ्लेवरयुक्त तम्बाकू पी रहे थे पुलिस वालो को अचानक हुक्काबार के अन्दर देखकर मौजूद लोग भागने लगे। मौके से हुक्काबार संचालित करने वाले तीन लोग व हुक्का पीते हुए दो लोग पकड़े गये । आउल कैफे की तलाशी ली गयी तो 10 हुक्का, 03 हुक्का राड, 07 हुक्का पाइप, 06 चीलम, 07 फुकनी, एक चिमटी, फ्लेवर 24 डिब्बा व विभिन्न कम्पनी के 107 पैकेट फ्लेवर, सिगरेट विभिन्न कम्पनी के 17 पैकेट बरामद हुआ। अजीजुर्रहमान द्वारा बताया गया कि कैफे व हुक्काबार मै अपने दोनो पुत्र आकिब रहमान व नवाजिस रहमान के साथ संचालित करता हूँ। अबु तोराब व कमालुद्दीन मेरे यहां हुक्का पीने के लिए आये थे । एक हुक्का का रेट 150 रूपया है। अभियुक्तगण अजीजुर्रहमान, आकिब रहमान, नवाजिस रहमान, अबु तोराब तथा कमालुद्दीन को हिरासत पुलिस मे लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *