
आज़मगढ़, कोटिला चेक पोस्ट स्थित आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स का द्वितीय सोपान पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ सफलतापूर्वक आयोजन।
शिविर का संचालन लीडर ऑफ द कोर्स मोहम्मद सादिक के नेतृत्व में किया गया। प्रशिक्षण कार्य में उनका सहयोग बेसिक ट्रेनर गोविंदा चौहान तथा बेसिक ट्रेनर एवं स्काउट यूनिट लीडर मोहम्मद शाहिद ने किया। पाँच दिनों तक चले इस शिविर में विद्यार्थियों को अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, सेवा भावना एवं टीमवर्क जैसी गुणों को विकसित करने हेतु विविध गतिविधियों से अवगत कराया गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अवधेश यादव (डी.ओ.सी., आज़मगढ़ स्काउट्स एंड गाइड्स) ने प्रतिभाग किया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रूपल पांडेया, उप प्रधानाचार्या रूना खान, गाइड यूनिट लीडर ऊज़्मा खान, कब यूनिट लीडर मोहम्मद जाहिद, तथा अन्य प्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। वहां उपस्थित सभी व्यक्तियों ने विद्यालय प्रबंधन एवं विद्यालय प्रबंधक सी. ए. श्री मोहम्मद नोमान का उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
समापन अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न कैंप, मॉडल्स एवं गतिविधियों का निरीक्षण किया गया। स्काउट्स एवं गाइड्स के छात्रों ने पाँच दिनों में सीखे गए सभी कौशलों का प्रभावी प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने विभिन्न व्यंजनों को तैयार करना सिखा और उन्हें अतिथियों को परोसा, जिसे सभी ने सराहा।
समारोह में छात्रों ने एक आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी, जिसने कार्यक्रम को विशेष रूप से मनमोहक बना दिया।
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर न केवल विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाते हैं बल्कि उनमें नेतृत्व, सहयोग, जिम्मेदारी और सामाजिक संवेदनशीलता जैसी गुणों को भी सशक्त करते हैं।
