आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पीड़ित परिवार ने मंगलवार को पहुंचकर परिवार के ही एक लड़के को 22 दिसंबर को पुलिस द्वारा उठाए जाने के मामले में ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित परिवार के डब्लू यादव के अनुसार उनका भाई अखिलेश उर्फ बबलू और उनके गांव का ही प्रमोद यादव एक अन्य व्यक्ति के इलाज के लिए चक्रपानपुर स्थित पीजीआई अस्पताल गए थे। जहां पर एसओजी टीम ने उनको उठा लिया और इसके बाद उनको निजामाबाद थाना पर ले जाए जाने की बात कही। निजामाबाद पुलिस से जब संपर्क किया गया तब उन्होंने कहा कि किसी मामले में पूछताछ के लिए उठाया गया है। पूछताछ के बाद छोड़ दिया जाएगा। यह भी बताया गया कि किसी व्यक्ति की बबलू ने जमानत ली थी। उसी सिलसिले में पूछताछ हो रही है। 26 दिसंबर हो गया लेकिन अभी पूछताछ खत्म नहीं हुई है। अभी तक उसको बिठाया गया है।
पीड़ित परिवार ने एसपी ऑफिस पहुंच कर लगाई गुहार
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के गोबरहा निवासी पीड़ित परिवार ने लगाई गुहार
परिवार के लड़के को एसओजी टीम द्वारा उठाए जाने, 4 दिन से बिठाए जाने का लगाया आरोप