
आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के सुरौली गांव में मुख्य मार्ग पर जा रहे ट्रक के अनियंत्रित होकर पटरी की तरफ जाने से चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसके साथ मौजूद एक अन्य युवक और एक किशोर घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जहां ट्रक चालक को गिरफ्तार किया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय आई। घटना सोमवार शाम की है। मंगलवार को दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
भगवान चक थाना दोहरीघाट जिला मऊ के समीप ही आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र का सुरौली है। जो कि आजमगढ़ गोरखपुर मार्ग पर स्थित है। भगवान चक निवासी कमलेश चौहान के अनुसार वह अपने रिश्तेदार बलिया जनपद निवासी 20 वर्षीय भोला चौहान और 13 वर्षीय अर्जुन चौहान निवासी मोहम्मदाबाद थाना जिला मऊ के साथ सुरौली स्थित बिल्डिंग मटेरियल का सामान लेने आया था। दुकान से नीचे उतरकर जैसे ही रोड के किनारे खड़ी बाइक की तरफ बढ़ रहे थे तभी ट्रक ने तीनों को चपेट में ले लिया। जिसमें भोला चौहान की इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई।