आजमगढ़ में हेड कॉन्स्टेबल अवैध गांजा संग गिरफ्तार

Uncategorized

आजमगढ़: 28 नवंबर 2025 को उ0नि0 सुभाष तिवारी प्रभारी चौकी लालगंज मय पुलिस टीम रात्रि गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति हाईवे मोड़ पकड़ी खुर्द रोड के पास आने-जाने वाले राहगीरों को अवैध गांजा बेच रहा है। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर मुखबिर की निशानदेही पर एक व्यक्ति को बिना कोई अवसर दिए पकड़ लिया गया। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम– दीपक चौधरी पुत्र कृष्णा चौधरी, निवासी अशोक नगर कालोनी दानियालपुर नक्कीघाट, थाना सारनाथ, जनपद वाराणसी बताया तथा स्वयं को डाक पैरोकार (मुख्य आरक्षी) के रूप में नियुक्त होना स्वीकार किया। क्षेत्राधिकारी लालंगज की उपस्थिति में NDPS ACT के प्रावधानों के अनुरूप अभियुक्त की तलाशी ली गई, जिसमें एक पन्नी में सफेद कागज की चार पुड़ियों में रखा कुल 38 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। इलेक्ट्रॉनिक बाट से तौल कराने पर कुल वजन 38 ग्राम पाया गया। अभियुक्त को अपराध से अवगत कराते हुए विधिक कार्यवाही करते हुए हिरासत में लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *