प्रदेश में सिपाही भर्ती में सामान्य वर्ग को तीन वर्ष की आयु सीमा में छूट को लेकर सौंपा ज्ञापन

Blog
Spread the love

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में पुलिस विभाग में 60 हजार 240 जवानों की भर्ती युवाओं के लिए खोली है। लेकिन इसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की उम्र की सीमा को लेकर कई युवाओं में निराशा है। मामले में उम्र सीमा बढ़ाने को लेकर युवा राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपा गया।
युवा राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष दिनेश यादव लीलापुरी के अनुसार पिछली भर्ती वर्ष 2018 में निकली थी। तब से 5 वर्ष हो रहा है। लेकिन जो भर्ती इस बार निकली है उसमें सामान्य वर्ग के लिए 18 वर्ष से 22 वर्ष की उम्र होना जरूरी है। ऐसे में कई सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी पिछली बार भी नहीं हो पाए थे और इस बार भी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। जिससे उनमें निराशा है और ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या बहुत ज्यादा है। इसलिए उनकी सरकार से मांग है कि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 3 वर्ष की उम्र सीमा को बढ़ाकर 25 वर्ष कर देना चाहिए। पिछड़े और एससी एसटी वर्ग के लिए 5 वर्ष की छूट पहले से है।

सिपाही भर्ती में सामान्य वर्ग की उम्र सीमा बढ़ाने की मांग

युवा राष्ट्रीय लोकदल ने उम्र सीमा मामले को लेकर कलेक्ट्रेट पर सौंपा ज्ञापन

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में 3 वर्ष की छूट देने की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *