आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र सुरहन गांव में 23 तारीख को दोपहर में सिवान में हुई शबनम की हत्या के मामले में जहां दोनों नामजद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं और मुठभेड़ में घायल होकर जेल जा चुके हैं। लेकिन गांव में राजनीतिक नेताओं का आना-जाना जारी है।
बुधवार को दिन में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर मृतक शबनम के पिता जैतू राजभर से मिलकर पुलिस की कार्यशैली के बारे में जानकारी लिए और पूछा कि वह लोग पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट हैं कि नहीं। अगर संतुष्ट नहीं है तो इसके खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता करेंगे। वही उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट में दोषियों को कड़ी सजा देने का कार्य किया जाएगा। आर्थिक मदद देते हुए कहा कि शासन से वार्ता करेंगे। जो भी और भी सहायता हो सकती है, सरकार से प्रयास करेंगे कि पीड़ित परिवार को मिल सके। इस दौरान शैलेंद्र सिंह, गोपाल सोनी, प्रह्लाद राजभर, मोहन राजभर, चिंतामणी राजभर, साहबलाल समेत लोग मौजूद रहे।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पहुंचे सुरहन
शबनम हत्याकांड के मामले में पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर दी सांत्वना
पुलिस कार्यशैली की ली जानकारी, अन्य मदद दिलाने के लिए प्रयास करने का दिया भरोसा