आईपीएस अधिकारी श्रीमती पूनम का सेनानायक 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ के पद से पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी सेक्टर आगरा के पद पर प्रमोशन के साथ ट्रांसफर हो गया। करीब ढाई वर्ष से अधिक अवधि तक सेनानायक 20वीं वाहिनी पीएसी का दायित्व संभालने के बाद यहां पर गुरुवार को अपने पदभार से मुक्त हो गईं। इस मौके पर अपने सेनानायक की विदाई को लेकर उनके अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने यादगार बनाने का प्रयास किया।। 20वीं वाहिनी की निवर्तमान सेनानायक श्रीमती पूनम को भावुक क्षण में विदाई दी गई। कुछ अधिकारी अपने काम और व्यवहार से अपनी अलग पहचान बना लेते हैं, उनका ऐसा प्रभाव होता है कि उनके ट्रांसफर पर अक्सर कर्मचारी भी उदास हो जाते हैं। अपने व्यवहार और कुशल कार्यशैली के चलते श्रीमती पूनम के विदाई समारोह में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ खुद श्रीमती पूनम भी भावुक हो गई। गुरुवार को विदाई समारोह में पुलिस अधिकारियों ने उनका अभिनंदन कर उन्हें विदाई दी। इस विदाई के मौके पर 20वी वाहिनी मुख्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
20वीं वाहिनी परिसर में आयोजित हुआ विदाई समारोह
सेनानायक रहीं IPS श्रीमती पूनम के सम्मान में समारोह
DIG PAC आगरा के पद पर तबादला के बाद विदाई समारोह