आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के कम्हरिया निवासी 28 वर्षीय राहुल कुमार पुत्र नंदलाल 14 दिसंबर को बाइक से सब्जी लेकर घर जाते समय कम्हरिया रोड पर ट्रक की टक्कर से घायल हो गया था। उसका उपचार पहले आजमगढ़ जिला मुख्यालय पर एक नर्सिंग होम में किया गया था। जहां से रेफर होने पर उसे वाराणसी में अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था। जहां तभी से उपचार चल रहा था लेकिन मंगलवार को डॉक्टर के जवाब देने पर राहुल को परिजन घर पर लाए थे। बुधवार को सुबह उसकी मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और दिन में पोस्टमार्टम कराया गया।
तरवां थाना के कम्हरिया में सड़क हादसा का मामला
घायल युवक की इलाज के बाद घर पर हुई मौत
शव का कराया गया पोस्टमार्टम