तहसील बार एसोसिएशन बूढ़नपुर का चुनाव गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ चुनाव अधिकारी उमाशंकर पांडे ने बताया कि 10:00 बजे से 2:00 तक गहमागहमी के बीच चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। 2:30 बजे से पुनः मतगणना प्रारंभ हुई जिसमें अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशियों में मिथिलेश सिंह को 64 मत प्राप्त हुए वही उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुभाष चतुर्वेदी को 44 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार मिथिलेश सिंह ने सुभाष चतुर्वेदी को 20 मतों से पराजित किया ।वहीं मंत्री पद के लिए तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे रहे जिसमें राम विनय यादव को 67 मत प्राप्त हुआ वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अनिल सिंह को 36 मत प्राप्त हुए राम विनय यादव ने अनिल सिंह को 31 मतों से पराजित किया मंत्री पद के प्रत्याशी पंकज श्रीवास्तव को मात्र 6 मतों से संतोष करना पड़ा।शेष पदों पर सभी पदाधिकारी को निर्विरोध चुना गया ।