ड्रोन से शादी में नहीं की रिकॉर्डिंग तो कैमरा व मोबाइल को दबंग दूल्हे व भाइयों ने तोड़ा, की मारपीट, पीड़ित ने दी तहरीर

Blog
Spread the love

बरदह थाना क्षेत्र के मुख्य कस्बा में शादी में ड्रोन कैमरे से रिकॉर्डिग नही करने को लेकर दबंग दूल्हे समेत उसके भाइयों ने कैमरा मैन को लात घूंसों से बुरी तरह से मारपीट कर हाई क्वालिटी का कैमरा और मोबाइल फोन तोड़ फोड़ दिया। पीड़ित ने स्थानीय थाने पर दूल्हे समेत तीन लोगों के विरुद्ध थाने पर तहरीर दी। पुलिस जांच में जुटी है। स्थानीय कस्बा निवासी कैमरा मैन 30 वर्षीय मिथिलेश प्रजापति पुत्र रामबृज ने स्थानीय थाने पर तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि पड़ोस के अंकित यादव पुत्र जोगेंद्र चार महीने पूर्व शादी में कैमरा रिकार्डिंग, फोटो खींचने के लिए पंद्रह हजार रुपए में बुकिंग किया था। मंगलवार को देर शाम को अंकित की शादी में कैमरे से फोटो खींचना शुरू किए तो दूल्हे अंकित ने ड्रोन कैमरे चलाने को बोलने लगे। पीड़ित ने कहा कि उसकी बुकिंग नहीं हुई है। उसमें ज्यादा रुपए लगते हैं। उसका एडवांस पेमेंट नहीं हुआ था। उसी दौरान दूल्हा अंकित व उसके भाई मगल दोनो लोग गाली गलौज देते हुए कैमरा और मोबाइल फोन को तोड़ फोड़ दिया। जान से मारने की धमकी देने लगे। शोर गुल सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। बीच बचाव किया। पीड़ित ने बताया कि देर शाम को पुलिस पहुंची तो बारात के वापस थाने पर दूल्हे सहित भाई को थाने पर आने का निर्देश दिया। पीड़ित को करीब दो लाख पचास हजार रुपए का नुकसान हुआ है। थाना के दरोगा कमलनाथ वर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *