आजमगढ़ के मेंहनगर थाना क्षेत्र के ठोठिया गांव निवासी जिलाबदर अपराधी वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर जिगिनी बड़ौदा बैंक के पास पहुँचकर संदिग्ध ब्यक्तियो की चेकिंग कर रहें थे। तभी एक ब्यक्ति बैंक के पास पुलिस को देखकर तेज कदम से वहाँ से तिराहे की तरफ जाने लगा कांस्टेबल सुरेंद्र कन्नौजिया द्वारा बताया गया कि वह जिलाबदर अपराधी चंदन राम पुत्र परदेशी राम निवासी ठोठिया हैं। पुलिस ने पूछताछ के दौरान स्वीकार करने पर हिरासत में लेते हुए चलान कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया अपर जिला मजिस्ट्रेट (भूराजस्व) आजमगढ़ द्वारा विधिक कार्यवाही की गई थी। जिसे हिरासत में लेकर चालान कर दिया गया।