

आजमगढ़: थाना मेंहनगर पुलिस से मुठभेड़ में एक शातिर चोर राजेश कुमार पुत्र स्व. शिवपूजन निवासी सरायसादी, थाना सिधारी, को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा तथा भारी मात्रा में चोरी किया गया DJ साउंड सिस्टम बरामद किया गया। 8/9–12–2025 की रात्रि को ग्राम रहिला तितलियापार निवासी गौतम कुमार की DJ दुकान का शटर काटकर मशीन, स्पीकर, मिक्सर आदि महंगा उपकरण चोरी कर लिया गया था। धारा 331(4)/305 BNS पंजीकृत हुआ था। जांच में नाम प्रकाश में आए आरोपी: राजेश कुमार पुत्र स्व. शिवपूजन, निवासी सरायसादी थाना सिधारी संदीप कुमार पुत्र दयाराम, निवासी तितलियापार रहिला, आदित्य कुमार पुत्र उदयभान, निवासी तितलियापार रहिला का नाम आया। इन तीनों ने मिलकर योजना बनाकर दुकान से डी.जे. की मशीनें, स्पीकर, एम्प्लीफायर आदि चोरी कर मंगई नदी किनारे झाड़ी में छिपा दिए थे। 12 की देर शाम को को SHO संजय सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी राजेश कुमार चोरी के सामान के साथ किसान जूनियर हाईस्कूल, अहिआई के पास अपने साथी का इंतज़ार कर रहा है ताकि सामान बेच सके। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर आत्मसमर्पण हेतु कहा गया, जिस पर आरोपी राजेश कुमार ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर किया। पुलिस पार्टी की कार्रवाई में गोली आरोपी के पैर में लगी और उसे पकड़ लिया गया। घायल आरोपी को पुलिस टीम द्वारा तत्काल CHC मेहनगर भेजकर उपचार कराया गया। एक तमंचा .315 बोर, कारतूस, चोरी का DJ उपकरण, मिक्सर मशीन BETA MARK DJM, दो DJ स्पीकर, एक्सजेन्जर मशीन TD 9002 HYBRID PRO, APRO BK 16000 मशीन, AHUJA 80M मशीन, मिक्सर मशीन SM 800 E, BETA MARK DJM 800, APRO–AP 701 मशीन कुल 5 बोरे में छिपाया गया चोरी का माल बरामद हुआ। घायल अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों संदीप कुमार तथा आदित्य कुमार के साथ मिलकर गिरोह बनाकर दुकानों को निशाना बनाता है। तीनों ने मिलकर उक्त दुकान से चोरी की थी और माल को मौके देखकर बेचने की योजना बनाई थी। अपराध का तरीका (Modus Operandi), दुकान पर रात में ताला काटकर चोरी
मिक्सर, साउंड सिस्टम, स्पीकर आदि भारी सामान बोरे में भरकर नदी किनारे झाड़ियों में छिपाना
अलग-अलग होकर बाद में वाहन लाकर बेचने की योजना बनाना है।
