आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में वार्षिक क्रीड़ा दिवस का भव्य आयोजन

Uncategorized

आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में वार्षिक क्रीड़ा दिवस का उल्लासपूर्ण आयोजन किया गया। यह दिन विद्यार्थियों में टीम स्पिरिट, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, खेल भावना और आत्मविश्वास के विकास का प्रतीक रहा। पूरे विद्यालय परिसर में उत्साह, ऊर्जा और प्रतिस्पर्धात्मक भावना देखने को मिली।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शुभम तोड़ी, डीएसपी, सीओ सिटी, आजमगढ़ के आगमन, स्काउट एवं गाइड द्वारा स्वागत तथा विद्यार्थियों के मधुर स्वागत गीत से हुआ। इस अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत स्मृति-चिह्न (मोमेंटो), अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। इसके उपरान्त विद्यालय ध्वजारोहण, कबूतरों को स्वतंत्र कर शांति का संदेश, मशाल रिले, अनुशासित मार्च-पास्ट एवं गुब्बारा विमोचन सम्पन्न हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा क्रीड़ा महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन किया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपल पंड्या द्वारा खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण (ओथ टेकिंग) समारोह के माध्यम से खेलों में ईमानदारी, अनुशासन एवं खेल भावना बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।

नर्सरी से कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न ड्रिल प्रस्तुतियों एवं खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। आयोजित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण हर्रिया के राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मल्लखम्ब प्रदर्शन रहा, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक पिरामिड निर्माण, स्केटिंग, जूडो-कराटे तथा जिम्नास्टिक्स के शानदार प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसने उपस्थित जनसमूह की भरपूर तालियाँ बटोरीं।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक सी. ए. मोहम्मद नोमान ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अजेन्द्र राय (अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन अंपायर), विशेष अतिथि विश्वनाथ राम (वित्तीय एवं लेखा अधिकारी, बेसिक एवं माध्यमिक), प्रो. अमरजीत (कोच खेलो इंडिया), डॉ. शफीउज्ज़मा एवं मोहम्मद आरिफ नसीम साहब की गरिमामई उपस्थिति रही।

इस भव्य कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय की उपप्रधानाचार्या रुना खान एवं समर्पित शिक्षकों, क्रीड़ा प्रशिक्षकों, कर्मचारीयों एवं विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *