Central Public School में गणित और विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोगों से मनवाया लोहा, एक से एक मॉडल रहे आकर्षण का केंद्र

Uncategorized

सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर में
गणित एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 14 दिसम्बर 2025 को सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में Science and Maths Exhibition एवं Parents Teachers Meeting (P.T.M.) का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के संस्थापक अयाज अहमद खान, अभिभावकगण एवं अन्य अतिथियों द्वारा फीता काट कर Science and Maths Exhibition का उद्घाटन किया। इस Exhibition में कक्षा 01 से कक्षा 11 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया। छात्र-छात्राओं द्वारा गणित एवं विज्ञान के अनेक विषयों जैसे कि Rain Water Harvesting, Human Heart Running Model, Digestive System, Air Purifier, Discovery of Electron, Mathematical Park, Smart City, Pascal Triangle, Car Parking Detector, Mini Inverter, Human A.I., Water Management & Tesla Coil, Atomic Structure, Carbon Purification, Smart Village, Bio Diversity, Fire Detector Alarm, Types of Number, Sources of Water, Types of Motion, Water Cycle, Solar Power Plant, Earthquake Alarm, Respiratory System पर माडल प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकगण एवं अतिथिगण काफी उत्साहित दिखे। छात्र-छात्राओं द्वारा लगभग 212 माडल बनाए गये।
संस्थापक ने अपने संबोधन में सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगण की मेहनत और अमूल्य योगदान तथा अभिभावकगण के सहयोग की प्रशंसा की एवं विज्ञान के माध्यम से छात्र-छात्राओं का बौद्धिक विकास करने के प्रयास की सराहना की।
इस अवसर पर चैयरपरसन श्रीमती तरन्नुम खानम, प्रबन्धक नवाज अहमद खान, प्रबन्धक डॉ0 आज़ाद अहमद खान, प्रधानाचार्या सुश्री रेखा सिंह एवं शिक्षकगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *