

आजमगढ़: 23 दिसंबर को नई दिल्ली के राष्ट्रीय कृषि विज्ञान भवन में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान दिवस के अवसर पर नेशनल फॉर्मर कॉन्क्लेव में देश भर से चयनित प्रगतिशील किसान प्रतिभाग करेंगे। आजमगढ़ के अजमतगढ़ के कोंठा के निवासी
और कृषि क्षेत्र में किए गए अपने कार्यों को लेकर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित वंशगोपाल सिंह को भी आमंत्रित किया गया है। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से सभी प्रगतिशील किसानों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान सभी किसान एक दूसरे से अपने अनुभवों को साझा करेंगे। अपने नवाचारों के माध्यम से होने वाले लाभ को पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम में वंश गोपाल सिंह के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों से प्रगतिशील किसान भाग ले रहे हैं।
