
आजमगढ़: तरवां थाना क्षेत्र में महुआरी में पत्नी की हत्या में पति को गिरफ्तार किया गया है। वादी त्रिवेणी यादव पुत्र स्व. राम वृक्ष यादव, निवासी ग्राम रोशनपुर, थाना तरवां ने थाना तरवां पर लिखित तहरीर दी कि उनकी बहन की शादी लगभग 18 वर्ष पूर्व ग्राम महुवारी मठिया, थाना तरवां के निवासी सुनील यादव पुत्र शिवमूरत यादव के साथ हुई थी।
28 नवंबर को पति–पत्नी के मध्य हुई कहासुनी के दौरान अभियुक्त सुनील यादव ने अपनी पत्नी को लात–घूंसों से मारा तथा घर में रखे सब्जी काटने वाले चाकू से गले के पास वार कर उसकी हत्या कर दी।
तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 321/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत करते हुए विवेचना थानाध्यक्ष चन्द्रदीप कुमार द्वारा की जा रही थी। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही थी।
थानाध्यक्ष चन्द्रदीप कुमार मय पुलिस टीम क्षेत्र में देखभाल व वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु भ्रमणशील थे। इसी दौरान प्राप्त मुखबिर सूचना पर अभियुक्त सुनील यादव पुत्र शिवमूरत यादव, निवासी महुवारी मठिया, थाना तरवां (उम्र लगभग 40 वर्ष) को समय 12:45 बजे कम्हरिया मोड़ से विधिवत गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने स्वीकार किया कि कहासुनी के दौरान उसे अत्यधिक गुस्सा आ गया, जिसके चलते उसने पत्नी को लात–घूंसों से मारकर तथा सब्जी काटने वाले चाकू से गले पर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी। एक सब्जी काटने वाला चाकू (आला–ए–क़त्ल) बरामद हुआ।
