
आजमगढ़ : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर परिसर में रविवार को वहां खड़ी एक पुरानी एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरी एम्बुलेंस जलकर नष्ट हो गई। सीएचसी तहबरपुर परिसर में 102 सेवा की दो और 108 सेवा की एक पुरानी एम्बुलेंस लंबे समय से खड़ी थी। इनमें से एक एम्बुलेंस वर्ष 2019 (स्थानीय जानकारी के अनुसार लंबे समय से) से प्रयोग में नहीं थी। रविवार को अचानक उसमें आग की लपटें उठने लगीं। एम्बुलेंस से धुआं और आग निकलते देख स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मौजूद लोग हैरान रह गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक एम्बुलेंस पूरी तरह जल चुकी थी और उसे बचाया नहीं जा सका। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक तौर पर यह आशंका जताई जा रही है कि एम्बुलेंस के आसपास जमा कूड़े में लगी आग की वजह से यह हादसा हुआ होगा। गनीमत रही कि घटना के समय कोई व्यक्ति एम्बुलेंस के पास मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सुशील अग्रहरी ने बताया कि एम्बुलेंस में आग लगने की सूचना उच्चाधिकारियों और संबंधित विभाग को दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई विभागीय स्तर पर की जाएगी।
