करंट की चपेट में आकर चाची भतीजे की मौत, बचाने में एक अन्य युवक झुलसा, खेत में हादसा, पड़ोसी ने खेत के बाड़ में दौड़ाया था करंट, शवों को पड़ोसी के घर के सामने रख हंगामा

Uncategorized

आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के तहबरपुुुुर थानांतर्गत तरौधी डिहवा गांव में फसलो की सुरक्षा हेतु खेत में लगाये गये झटका मशीन में विद्युत धारा प्रवाहित होने के फलस्वरूप करेंट की चपेट में आने से खेत में चाची भतीजा की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर गांव में सनसनी फ़ैल गयी और लोग घटना स्थल की ओर दौड़ कर पहुंचे। तहबरपुुुुर थाने के तरौधी (डिहवा) गांव निवासी लालचंद यादव पुत्र टेल्हू गांव के दक्षिण भिंडी बोया है। लालचंद यादव भिन्डी की खेत में आवारा पशुओं से सुरक्षा हेतु खेत में तार से घेराबंदी किया है। खेत में तार से घेराबंदी के साथ साथ झटका मशीन लगा रखा था। कहा जा रहा है कि तार में विद्युत धारा प्रवाहित हो रही थी। लालचंद यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर में लिपिक के पद पर कार्यरत है। आज बुधवार को प्रातः लगभग सात बजे गांव की रजनी पत्नी हरेंद्र व धीरज पुत्र राजेन्द्र पशुओं के चारा बरसीन बुवाई के लिए खेत में पानी भरने गये थे। वही रजनी विद्युत धारा प्रवाहित हो रहे बाढ़ के  तार के चपेट में आ गयी और गिर पड़ी। चाची के बचाव के लिए गया भतीजा धीरज यादव भी विद्युत करेंट की चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलते परिजन और गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंच गये। चाची भतीजा को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर गये और फिर जिला अस्पताल। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर आरोपित लालचंद यादव के दरवाजे पर रख कर रोने लगे। खबर जंगल आग की तरह फैल गई और लोगों की भीड़ जुट गयी। घटना की सूचना मिलते ही तहबरपुुुुर थाना प्रभारी बीरेंद्र कुमार वर्मा , कंधरापुर अनुराग कुमार, कप्तानगंज देवेन्द्र नाथ दूवे, पुलिस क्षेत्राधिकारी बूढनपुर अजय प्रताप सिंह मय फोर्स के साथ पहुंच गये। और लोगों को समझा बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *