आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के सिधारी कटघर स्थित शंकर जी की मूर्ति तिराहा के पास स्थित यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के शटर का बीती आधी रात को ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर ने, काउंटर के लॉक को तोड़कर, उसमें रखे करीब सवा लाख रुपए को चुरा लिया घटना को अंजाम देने के बाद कर मौके से चोर फरार हो गया। घटना के समय ठंड के चलते पूरी तरीके से सन्नाटा था। लेकिन पूरी घटना सीसीटीवी कमरे में दर्ज हो गई।
मऊ जनपद के निवासी शशांक राय सिधारी कटघर में ही किराए के मकान में परिवार के साथ रहते हैं और शंकर जी की मूर्ति तिराहा के पास उनका यूबीआइ का ग्राहक सेवा केंद्र है। शशांक राय बैंक मित्र के रूप में रोजगार करते हैं। सुबह लोगों ने शटर का ताला टूटा देखा तो पीड़ित बैंक मित्र को सूचना दिए। पीड़ित मौके पर पहुंचा तो स्थिति देखकर सन्न रह गया। जब उसने अपने काउंटर को चेक किया तो वहां से सभी रुपए गायब थे। मामले की सूचना उसने सिधारी थाना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। पीड़ित ने मामले में पुलिस को तहरीर दे दी है।
यूबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के शटर का ताला तोड़कर चोरी
ग्राहक सेवा केंद्र के अंदर काउंटर का लॉक तोड़कर के करीब सवा लाख रुपए चोरी
सिधारी थाना क्षेत्र के शंकर जी की मूर्ति तिराहा के समीप हुई घटना