हत्या के मुकदमे से नाम निकलवाने को लेकर 2 लाख 52 हजार रुपये वसूलने वाले उप मुख्यमंत्री के फर्जी ओएसडी समेत 02 अभियुक्त गिरफ्तार

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के थाना- बरदह के बड़गहन तिराहा से हत्या के मुकदमे से अभियुक्त का नाम निकलवाने का प्रलोभन देकर तथा मृत्युदण्ड व आजीवन कारावास का भय दिखाकर कुल 2 लाख 52 हजार रुपये वसूलने व धमकी देने वाले 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। एक आरोपी ने खुद को डिप्टी सीएम का ओएसडी बताया था। उनके कब्जे से एक बोलेरो गाड़ी वह एक-एक मोबाइल बरामद किया गया।
बता दें कि दिनांक 11 अप्रैल 2023 को आनन्द राय की गोली मारकर हत्या हुई थी जिसके चलते हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना में अतुल राय उर्फ शितू व सुभम राय पुत्रगण शिवबचन समस्त निवासी ग्राम भुलनडीह थाना बरदह का नाम प्रकाश में आया। मामले में पुलिस कार्रवाई कर चुकी थी और कोर्ट में मुकदमा चल रहा था तभी दिनांक 04 जनवरी 2024 को जतिन राय पुत्र नरसिंह राय निवासी भुलनडीह थाना बरदह द्वारा शिकायत किया गया कि उसके चचेरे भाई का हत्या के मुकदमे में से नाम निकलवाने के नाम पर अभियुक्तों आदर्श राय उर्फ अखंड राय पुत्र राधेश्याम राय ग्राम जगदीशपुर सोहौली थाना बरदह व डिप्टी सीएम का फर्जी ओएसडी अनुपम शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा, नमिता शर्मा पत्नी अनुपम शर्मा निवासीगण उपाध्यायपुर नरेन्द्रपुर पट्टी थाना सरपतहा जनपद जौनपुर ने प्रलोभन देकर 2 लाख 52 हजार रुपये ले लिये तथा पैसे वापस मांगने पर अभियुक्तों ने वादी मुकदमा को फर्जी मुकदमे में फंसाने तथा आजीवन कारावास का भय दिखा रहे हैं। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 388 आईपीसी बनाम पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। SOG प्रभारी निरीक्षक नंद कुमार तिवारी मय हमराह, थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक, एसआई कमला सिंह यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों आदर्श राय उर्फ अखंड राय व अनुपम शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा को बड़गहन तिराहा से करीब दस बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों के कब्जे से 02 मोबाइल व एक बोलेरो वाहन बरामद कर अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *