मार्टिनगंज ब्लॉक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव-गांव में तैनात स्वच्छता ग्राही कर्मियों ने स्थाई नियुक्ति और नियमित वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कहा गया कि बार-बार आश्वासन व भरोसा मिलता है लेकिन उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। इसी को लेकर 8 जनवरी को पूरे प्रदेश से स्वच्छता ग्राही लखनऊ में हजारों की संख्या में पहुंचकर एक साथ अपनी आवाज उठाएंगे।
पीड़ित शशिकला ने बताया कि वह मार्टिनगंज ब्लॉक क्षेत्र में तैनात हैं। उनके साथ ब्लॉक के कई लोग यहां पर इकट्ठा हैं। वर्ष 2017 से वह लोग काम कर रहे हैं लेकिन उनको उचित सम्मान नहीं मिला। मानदेय भी समय पर नहीं मिलता है। जब इसकी शिकायत लखनऊ से लेकर कलेक्ट्रेट तक कहीं भी किया जाए केवल भरोसा मिलता है। इसी सब को लेकर 8 जनवरी को पूरे प्रदेश से 25 हजार की संख्या में लोग लखनऊ में धरना देंगे।