आजमगढ़ के कलेक्ट्रेट के समीप रिक्शा स्टैंड पर भारत मुक्ति मोर्चा ने प्रदर्शन कर चुनाव के दौरान उपयोग में आने वाले ईवीएम मशीन को लेकर कई सवाल खड़े किए और हाल ही में पांच राज्यों में हुए चुनाव के दौरान वहां के रिजल्ट को लेकर भी कई मुद्दे उठाए। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार से वीवीपैट मशीन के पर्ची के सौ फीसदी मिलान की मांग उठाई।
भारत मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने कहा कि ईवीएम मशीन से फ्री फेयर एंड ट्रांसपैरेंट चुनाव नहीं हो रहे हैं। हाल ही में जो विधानसभा चुनाव हुए हैं उसमें राजस्थान के एक बीएसपी नेता ने कहा कि उसको अपने बूथ पर एक भी वोट नहीं मिला। जबकि कांग्रेस के दिग्विजय ने कहा कि एक सिटिंग एमएलए जब दोबारा चुनाव लड़े तो उनको 50 वोट नहीं मिले। यह सब ईवीएम मशीन पर सवाल खड़े कर रहे हैं। खुद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भी कई वर्ष पहले इस पर सवाल खड़ा किए थे। लेकिन किसी ने किसी कारण से यह आज भी जारी है। वीरेंद्र कुमार ने वीवीपैट मशीन की पर्ची के सौ फ़ीसदी मिलान की मांग उठाई।