शारदा सहायक रजवाहा का तटबंध टूटने से सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल हुई जलमग्न, गैस एजेंसी में भी घुसा पानी, भारी नुकसान से आक्रोश

Uncategorized

आजमगढ़ जिले के फूलपुर क्षेत्र में शारदा सहायक खंड 32 के अंतर्गत फूलपुर रजवाहा का तटबंध अम्बारी गांव के पास टूट गया और तटबंध टूटने से सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलमग्न हो गई, वहीं कई लोगों के घरों और अम्बारी स्थित गैस एजेंसी परिसर में भी पानी घुस गया, जिससे भारी नुकसान हुआ है और वही नहर का तटबंध टूटने के कारण किसानों की गेहूं, आलू, मटर और चना की फसलें पानी में डूब गईं। ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार को नहर विभाग के अधिकारियों को सूचना दिए जाने के बावजूद दोपहर तक तटबंध की मरम्मत नहीं कराई गई, जिससे पानी लगातार खेतों और आबादी में फैलता रहा वही नहर विभाग की उदासीनता से नाराज ग्रामीणों और किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया और शासन-प्रशासन से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि समय रहते यदि तटबंध को बांध दिया जाता तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता ग्राम प्रधान अम्बारी अमित जायसवाल और ग्राम प्रधान सरैया प्रमोद कुमार बिंद ने बताया कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते दोपहर तक नहर का तटबंध नहीं बांधा गया, जिससे गरीब किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। सैकड़ों बीघा खेतों में अब भी पानी भरा हुआ है किसान तौहीद, जौवाद, शमीम, तालिब, हमजा, पंचम, इमरान, शगीर, जलीश अहमद सहित अन्य प्रभावित किसानों ने शासन और प्रशासन से फसलों के नुकसान का आकलन कर शीघ्र मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *